Village Sewa Portal

" एक परिवार एक पहचान योजना " ( Family id ) उत्तर प्रदेश

family id

एक परिवार एक पहचान : Up Family ID

उत्तर प्रदेश की एक परिवार एक पहचान योजना एक ऐतिहासिक पहल है जिसका उद्देश्य राज्य भर के परिवारों के लिए सरकारी लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। यह योजना प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करती है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको एक परिवार एक पहचान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। और साथ ही इस योजना से जुड़े तमाम सबालो पर भी चर्चा करेंगे। पूरी जानकारी के लिए अंत तक जरूर पढ़े।  

एक परिवार एक पहचान : Up Family ID: परिचय

एक परिवार एक पहचान ( Family ID ) 12 अंको की विशिस्ट परिवार ID होती हे जो उन परिवारों के लिए है जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं। यहाँ वे स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों को पोर्टल पर जोड़कर आवेदन कर सकते हैं।

तथा वे परिवार जो राशन कार्ड धारक हैं। उनका राशन कार्ड नंबर उनका परिवार आईडी होगा और वे पंजीकरण पोर्टल का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में, राज्य में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड धारक उपलब्ध हैं। 

भविष्य में सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने हेतु Family Id की आवश्यकता होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे है।  वे स्वेच्छा से Family Id प्राप्त कर सकते है। 

एक परिवार एक पहचान : Up Family ID: आवेदन फीस

यदि कोई आवेदक Family Id निर्मित करने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो उसे किसी भी प्रकार  का यूजर चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। अर्थात आवेदन शुल्क 0 रूपये होगा। 
 
तथा यदि कोई आवेदक Family Id निर्मित करने के लिए जनसेवा केंदा ( CSC ) के माध्यम से  आवेदन करता है तो उसे रूपये 30 यूजर शुल्क देना होगा।  

एक परिवार एक पहचान : Up Family ID: के तहत लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के समान अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षम करने के लिए परिवार आईडी योजना लागू कर रही है।
  • फैमिली आईडी के तहत, सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी। 
  • राज्य की परिवारों का  व्यापक डेटाबेस स्थापित करेगी।
  • Family Id  का उपयोग राज्य में प्रत्येक पात्र घर को लाभ पहुँचाने के लिए किया जायेगा। 
  • फैमिली आईडी DBT के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं के सक्रिय वितरण को सक्षम करेगा।  

एक परिवार एक पहचान : Up Family ID: आवश्यक दस्तावेज

  • Adhar Card of All Family Members
  • Mobile No. Link to Adhar Card
  • Ration card

एक परिवार एक पहचान : Up Family ID: संपर्क जानकारी

एक परिवार एक पहचान , Uttar Pradesh
Website :
https://familyid.up.gov.in/
Address : 
5th Floor, Yojana Bhawan, Lucknow, Uttar Pradesh-226001

एक परिवार एक पहचान : Up Family ID: आवेदन कैसे करें ?

  • Family Id Registraion के लिए आवेदन Online किया जा सकता है
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए, आपको Family Id Portal  https://familyid.up.gov.in/ पर जाना होगा ।
  • फैमिली आईडी Registration के लिए Registrion पेज पर click करना होगा।  
  • अपना NAME एवं Mobile No व मोबाइल OTP तथा कैप्चा डालकर पंजीकरण करें। 
  • यदि परिवार के पास राशन कार्ड है तो Family Id Portal पर Ration card No  डालकर आधार no. के साथ लॉगिन करने पर मेसेज show होगा “आपके परिवार की family id उपलब्ध है “।  आप OTP डालकर इसे डाऊनलोड कर सकते है।  
  • यदि परिवार के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो Family Id Portal पर Ration card No  डालकर आधार no. के साथ लॉगिन करने पर मेसेज show होगा “आपके परिवार की family id उपलब्ध नहीं है “।
  •  Family Id पंजीकरण करने के लिए परिवार के समस्त फॅमिली मेंबर्स के आधार नम्बर डालकर उन्हें Otp से वेरीफाई करबाना है।
  • Otp डालने के पश्चात् उनका नाम, पिता का नाम, लिंग , जन्म तिथि स्वतः ही प्रदर्शित हो जाएगी।
  • उसके बाद सभी आवश्यक विवरण भरे। 
  • तत्पश्चात जाँच के उपरांत Submit पर क्लीक करे। 
  • आपको आवेदन संख्या जो 15 अंको की है तथा प्रोविशनल family id (12 digit ) संख्या मिल जाएगी।  जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते है और फाइनल प्रिंट निकल सकते है।  

Important Links

Official Website

Registion on Portal

Sign In

Follow Us on Youtube

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने फैमिली आईडी से जुड़ी सभी जानकारी दी है। की आपको पोस्ट अच्छी लगी होगी। यदि इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई सुझाव है तो हम लिख सकते हैं। हमें आपके सबल का इंतजार है।

Up Family ID : Recomended Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top