Typing Speed Kese Badaye
अगर आप किसी सरकारी जॉब्स की तैयारी कर रहे हैं या कोई कंपनी/ऑफिस में जॉब करते हैं तो आपको अच्छी typing speed की जरूरत होती हैं। लेकिन आपके पास Laptop/Desktop होने के बाबजूद भी आप अच्छी टाइपिंग नही कर पाते। बस 20 से 25 की स्पीड पर ही आप हार मान जाते हैं यह समस्या सभी के लिए एक आम बात होती है। यह एक ऐसी skill है जो आज के समय में हर व्यक्ति के पास होनी चाहिए। आज के इस computer/mobile के युग में भी आप अगर टाइपिंग के बारे में नहीं जानते तो आपको इसके नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। जैसे आप यदि किसी कंपनी में किसी ऑफिस में जॉब करते हैं और आपको काफी समय हो गया है और अब आपके प्रमोशन की बारी है तो टाइपिंग ना आने के कारण आपका प्रमोशन में बाधा बन सकता है, कैरियर में बाधा बन सकती है।
आज के इस Article की मदद से हम आपको आरंभ से QWERT Keyboard के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। यकीन मानिए अगर आप हमारे इस आर्टिकल में बताए गए steps को follow कर लेते हैं तो आप निश्चिंत ही अपनी टाइपिंग स्पीड अच्छी कर लेंगे। आपके मन में यह सवाल होगा की अच्छी टाइपिंग स्पीड कितनी होती है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप 40 से 50 शब्द प्रति मिनट की स्पीड की टाइपिंग करते हैं तो आप अच्छी टाइपिस्ट माने जाते है। अच्छी टीपोइंग की मदद से आप आर्टिकल लिखने का काम , जस्तावेज आदि बनाने जैसे कार्य करने में मदद मिल सकती है। अतः इस आर्टिकल का उद्देश्य यही है कि 40 से 50 शब्द प्रति मिनट के टाइपिंग की स्पीड कैसे प्राप्त कर सकते है।
Steps for Increase Typing Speed -
हाय! दोस्तों, इस आर्टिकल में कुछ स्टेप दिए गए हैं जिसकी मदद से आप अगर बिगिनर हैं तो आप कम समय में अच्छी टाइपिंग स्पीड बना सकते है। तो देखिए यह कुछ स्टेप है –
- सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप typing सीखना चाहते हैं तो आपको एक कीबोर्ड की आवश्यकता होगी ।Laptop की keybord से कभी भी टाइपिंग ना करें। अतः सुनिश्चित करें कि आपने अपने पीसी में external keybord use कर रखा है।
- अब आपको typing के लिए सबसे जरूरी है कि आप टाइपिंग की एक typing book purchase कर लें जिसकी cost बहुत कम होती है और आपको सीखने में काफी मदद मिल जाती हैं।
- अगर आप कम समय में typing keybord याद करना चाहते हैं तो कभी भी asdf, jkl; में समय बर्बाद ना करें बल्कि asdf कि row वाली सभी alphabets से मिक्स एक lesson दिया हुआ है बुक में। अतः इस lesson से कम से कम 30 मिनट तक, 2 से 3 दिन तक, 1 दिन में 2 बार , अवश्य प्रेक्टिस करें ।
- इसके बाद समय बर्बाद ना करते हुए बुक से ऐसा lesson चुनिए जिसमें keybord की सभी अल्फाबेट आ जाएं इस प्रकार के lesson की प्रैक्टिस कम से कम दिन में 2 बार , और 30 – 60 मिनट तक, 3 दिन तक करना है।
- अतः ध्यान दें कि कीबोर्ड याद करने में के लिए किसी भी दिशा में 6 से 7 दिन से अधिक समय न लग जाए। ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से केवल 4 से 6 दिन में ही कीबोर्ड याद कर सकते हैं।
- अब यह स्टेप्स जो सबसे important है यह है कि अब आप सभी कीबोर्ड याद कर चुके हैं बस इनकी प्रेक्टिस बाकी है। प्रेक्टिस करने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट यह है कि अब आप बुक से ऐसा लेसन चुने जिसमे सभी अल्फाबेट्स हों । यह लेसन केवल 10 मिनट तक टाइप करें पुनः वही लेसन टाइप करें जो आपने अभी टाइप किया था । यह प्रक्रिया बार-बार दोहराते रहे कम से कम 30 से 60 मिनट तक। और यह काम आपको एक दिन 2 बार करना है । यह कम से कम एक महीना तक करना है यहां आपको 20 से 25 तक की टाइपिंग स्पीड प्राप्त हो जाएगी।
- अब जब आप 20-25 WPM तक की स्पीड तक पहुंच जाए । तो आगे 20 से 30 मिनट का प्रेक्टिस सेट करें अब आप ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट का सहारा भी ले सकते हैं Continue Practice के द्वारा आप 3 महीने में लगभग 40-50 WPM की स्पीड पर पहुँच जाओगे।
Typing: Not to Do
- Laptop keybord से टाइपिंग न करें।
- अगर आप New हैं तो कभी भी Typing Game पर समय बर्बाद न करे।
- Backspace का प्रयोग करने से बचे चाहे गलत ही टाइप क्यों न हो। दुवारा टाइप कर ले।
- अगर New हो तो Online न सीखे
- लगातार 1 घंटे से ज्यादा टाइपिंग के लिए न बैठे।
Recent Posts
Recent Posts
Pages
Recent Posts
Important links
Join Our Youtube Channel
Join Our Facebook Page